Saturday 24 September 2022

बातें और चुप

 


जो समझ लिया गया था

कहे बगैर

वो एक रिश्ते को जन्म देकर

बहुत सी बातों के बीच छोड़ गया


बातों से जो बातें पनपी

उनका मतलब अक्सर वो नहीं था

जो कहा गया था


और जो नहीं कहा गया

उस बात की इतनी शाखें उग आईं

कि जो कहना था

वो सूख गया


अब कहने को कुछ भी नहीं

वो जो रिश्ता था

अब वो भी नहीं

मगर बातें अब भी हैं

मेरी बातें

तुम्हारी बातें

उनकी बातें जो मेरे हैं

उनकी बातें जो तुम्हारे हैं

उनकी बातें जो मेरे नहीं

उनकी बातें जो तुम्हारे नहीं

उनकी बातें जो किसी के नहीं


इतनी बातों के बीच

वो जो समझ लिया गया था

कहे बगैर

उसका जिक्र भी कितना बेतुका लगता है।




No comments:

Post a Comment

मैं ... पीला जंगली फूल

 पहाड़ी इलाकों में एक जंगली फूल होता है उसका नाम मुझे पता नहीं खुशबू याद है.. मन भर देती है ! पहाड़ी इलाकों में पत्थरों से टकराकर चोट खाकर  ...